देश भर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास पहुंचे हैं। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे और 1999 की जंग में प्राण गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को भी जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। जितने दुष्प्रयास किए गए हैं, हमेशा औंधेमुंह ही पाकिस्तान गिरा है। वो आज भी आतंकवाद और प्रॉक्सी वार के जरिए ही खुद को बनाए रखना चाहता है। आज मैं जहां से बोल रहा हूं वहां से आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सुनाई देगी। आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को समझना होगा कि उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके बाद द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल का दौरा किया। इससे पहले आर्मी चीफ ने द्रास पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। गौरतलब है कि हर वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं और इस मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।