दिल्ली के नए LG विनय कुमार सक्सेना ने शपथ ली, नाराज हुए हर्षवर्धन
Share This Post
समारोह में बैठने की जगह न मिलने पर नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समारोह छोड़कर चले गए
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : पूर्व LG Anil Baijal के इस्तीफे के बाद उपराज्यपाल की कुर्सी खाली थी | आज दिल्ली के 22वें उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शपथ ले चुके है लेकिन इस दौरान शपथग्रहण समारोह में एक अजब वाकया हुआ। जब इवेंट में बैठने की जगह नहीं मिलने से नाराज BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समारोह छोड़कर चले गए।
राज निवास नहीं सड़कों पर नजर आऊंगा-विनय सक्सेना
विनय सक्सेना को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपिन संघी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं लोकल गार्जियन के रूप में काम करूंगा न कि लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में।