भलस्वा डेयरी इलाके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर दो हथगोले भी बरामद किए
नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- राजधानी दिल्ली में बड़ी आतंकी घटना का खतरा टला। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी इलाके में किराए के मकान से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले दो संदिग्ध लोगों को आतंकी संगठन से जुड़े होने के शक में गिरफ्तार किया था।
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा के अनुसार आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
नलवा ने बताया कि ‘जांच के दौरान हुए खुलासों के बाद दोनों आरोपी पुलिस दल को भलस्वा डेरी स्थित श्रद्धानंद कॉलोनी में अपने किराए के मकान में लेकर गए, जहां से दो हथगोले बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि उनके आवास से खून के निशान भी मिले हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकवादी संगठनों से संबंधों और जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और नौशाद को गुरुवार को गिरफ्तार किया था।