You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

वैदिक सुविचार

Share This Post

भोगे रोगभयं कुले च्युतिभयं वित्ते नृपालाद्भयं
मौने दैन्यभयं बले रिपुभयं रूपे जराया भयम्।
शास्त्रे वादभयं गुणे खलभयं काये कृतान्ताद्भयं
सर्वं वस्तु भयान्वितं भुवि नृणां वैराग्यमेवाभयम्॥
(वैराग्यशतकम् -११६)

अत्यधिक भोगविलास में रत रहने से रोगादि के उत्पन्न होने का भय,
सत्कुल में वंश परम्परा के टूटने का भय,
अत्यधिक धन होने पर शासक या राजव्यवस्था का भय, मौन धारण करने में दीनता का भय,
पराक्रम में शत्रु का भय,
सुन्दरता में बुढ़ापे का भय,
शास्त्र में विवाद का भय,
गुण में दुर्जन का भय,
और शरीर में मृत्यु का भय
सर्वदा बना रहता है।

Fear of developing diseases due to excessive indulgence in pleasures,
Fear of breaking of lineage,
Fear of the ruler or the political system that accumulates wealth,
Fear of humility in keeping silence,
Fear of enemy in bravery,
Fear of old age in beauty,
Fear of controversy in scriptures,
Fear of evil in virtue,
and
Fear of death in the body;
remains forever.

अतः संसार में सब पदार्थ वह अवस्थाएं भययुक्त ही हैं केवल एक वैराग्य ही ऐसा भाव व अवस्था है कि जो सब प्रकार के भय से मुक्त है, क्योंकि वैरागी पुरुष को कुछ भी खोने का भय नहीं रहता। वह स्वेच्छा से सब कुछ स्वत: ही त्याग चुका होता है।

Therefore, all the things and states in the world are full of fear. Only renunciation is such a feeling and state which is free from all the types of fear, because a solitaire person has no fear of losing anything. He has voluntarily given up everything on his own.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *