You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Indian Army Day 2024 Wishes: Indian Army Day: Best wishes to the soldiers, salute their sacrifice

Indian Army Day 2024 Wishes: भारतीय सेना दिवस: जवानों को शुभकामनाएं दें, उनके बलिदान को सलाम करें

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : 15 जनवरी को हर भारतीय के लिए एक विशेष दिन है, क्योंकि आज देश भर में 76वां भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, हम सभी को एक मौका मिलता है अपने वीर सपूतों के शौर्य को सलामी अर्पित करने और उनके समर्पण को याद करने का। 15 जनवरी, 1949 में फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था, जिसका हर साल समर्थन किया जाता है।

इस महत्वपूर्ण दिन पर, आप अपने जवान भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देकर, उनके साहस और समर्पण का सम्मान कर सकते हैं। एक छोटे संदेश से ही आप उन्हें आपके साथी भावना का एहसास करा सकते हैं और उन्हें अपने देश के लिए किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रेरित कर सकते हैं।इस मौके पर आइए देखें कि आप किस तरह से दे सकते हैं हमारे जवानों को शुभकामनाओं के संदेश।

 
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो ए बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
भारतीय सेना को सलाम…
 
 ये बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…

नहीं सिर्फ जश्न मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर,
यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए,
उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…

कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा,
ये ज़िन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा,

तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से फिर भी तू ना डर,
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाए जा।
कदम-कदम बढ़ाए जा…
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *