इस महत्वपूर्ण दिन पर, आप अपने जवान भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देकर, उनके साहस और समर्पण का सम्मान कर सकते हैं। एक छोटे संदेश से ही आप उन्हें आपके साथी भावना का एहसास करा सकते हैं और उन्हें अपने देश के लिए किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रेरित कर सकते हैं।इस मौके पर आइए देखें कि आप किस तरह से दे सकते हैं हमारे जवानों को शुभकामनाओं के संदेश।
शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो ए बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
भारतीय सेना को सलाम…
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…
नहीं सिर्फ जश्न मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर,
यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए,
उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…
कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा,
ये ज़िन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा,
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाए जा।
कदम-कदम बढ़ाए जा…
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…