नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : दिल्ली में 23-31 जनवरी के दौरान लाल किले (Red Fort) पर भारत पर्व (Bharat Parv) का आयोजन होगा। इस मौके पर सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस साल, 15 अगस्त पार्क और माधव दास पार्क में फूड कोर्ट और हैंडीक्राफ्ट स्टॉलों की विशेष व्यवस्था होगी, जो आम लोगों के लिए होगी।
गणतंत्र दिवस की झांकी और साझा करने का आनंद
इस भारत पर्व के दौरान, गणतंत्र दिवस (Republic Day) की झांकी निकाली जाएगी, सशस्त्र बलों के बैंड प्रस्तुति देंगे और विशेष रूप से तैयार किए गए फूड कोर्ट और शिल्प बाजार का आनंद लिया जा सकेगा।
Bharat Parv : सार्वजनिक स्थलों में धूमधाम
केंद्रीय मंत्रालयों सहित अन्य मंत्रालयों में भी भारत पर्व का उद्घाटन समारोह मंगलवार को होगा और यह 31 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। आप भी इस अवसर पर लाल किले का दौरा करने का आनंद लेंगे।
Traffic Advisory : सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए उपाय
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि छत्ता रेल क्रॉसिंग, सुभाष पार्क टी-पॉइंट, शांति वन चौक, और दिल्ली गेट से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है ताकि यात्रा के दौरान लोगों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
पार्किंग से लेकर ट्रैफिक रेग्यूलेशन, जानें सबकुछ
वहीं, छत्ता रेल चौक से दिल्ली गेट तक नेताजी सुभाष मार्ग और शांति वन क्रॉसिंग से सुभाष पार्क टी-प्वाइंट तक निषाद राज मार्ग पर आवागमन रोका जा सकता है या रेग्युलेशन या डायवर्जन लगाया जा सकता है. लाल किले के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. गेस्ट या आम लोग अपनी जरूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आम लोगों को उन सड़कों या हिस्सों से बचने की सलाह दी गई है जहां समारोह का आयोजन होगा. लोगों से कहा गया है कि वे नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों और आईएसबीटी जाने के लिए घर से पर्याप्त समय लेकर निकालें. लोगों से यह भी कहा गया है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट खासकर दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल इस दौरान करें. दिल्ली वासियों से साथ ही यह भी अपील की गई है कि वे केवल बताए गए स्थानों पर ही वाहन पार्क करें.