स्पेशल स्टोरी : एक अमित नाम का लड़का था उसने अपने एक रिश्तेदार आयुष्मान को जाकर कहा कि तुमने अपने दोस्त के बारे में कुछ सुना ? यह सुनकर आयुष्मान चुप हो गया क्योंकि वह गंभीर और बहुत सुलझा हुआ व्यक्ति था | जिसके किस्से पूरे शहर में मशहूर थे |
कुछ देर चुप रहने के बाद Ayushman ने Amit से कहा कि ” मेरे दोस्त के बारे में कहने से पहले क्या तुमने 3 गंभीर बातों के बारे में सोचा ?”कहानी की शुरुआत
Amit थोड़ा चौक गया और उसने Ayushman से पूछा “कैसी 3 बाते ?”
Ayushman ने कहा – “यह बहुत महत्वपूर्ण बातें हैं जिनके बारे में विचार किये बिना कभी किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए |”
पहला सवाल
Ayushman ने पूछा –“तुम (Amit), जो मुझे मेरे दोस्त के बारे में कहना चाहते हो क्या वह सच है ?”
Amit थोड़ा डरते हुए हिचकिचा कर बोला –“नहीं, यह तो मैं नहीं जानता ”
Ayushman ने कहा – “मतलब तुम नहीं जानते जो तुम मेरे दोस्त के बारे में बोल रहे हो वो सच हैं भी या नहीं |”
दूसरा सवाल
Ayushman ने दूसरा सवाल पूछा –“अच्छा यह बताओ अमित जो तुम मुझे मेरे दोस्त के बारे में बता रहे थे क्या उसमे मेरे दोस्त की कोई अच्छी बात हैं? ”
Amit ने फिर संकुचाते हुए कहा “नहीं ”
तीसरा सवाल
Ayushman ने तीसरा सवाल किया “Amit जो तुम कह रहे हो उसमे मेरे लिए कोई उपयोगी बात हैं ”
Amit में सर झुकाते हुए कहा “नहीं”
Ayushman ने कहा “अब बताओ तुम मेरे दोस्त के बारे में क्या कहने वाले थे ?”
Amit ने कहा “क्यूँ शर्मिंदा कर रहे हैं भाई ? और वहां से चला गया |”
Ayushman ने अपने इन तीन सवाल में एक महत्वपूर्ण बात Amit को सिखाई जिसे हम सबको याद रखना चाहिए |
कहानी से मिली सीख : किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में कोई भी बात बोलने से पहले इन तीन सवालों के जवाब खुद को देना जरूरी है | क्यूंकि अगर आप यह नहीं जानते कि जो बोल रहे हैं वो सच हैं या नहीं| जिसे बोल रहे हैं उसे उस बात का कोई महत्व हैं या नहीं मतलब यह बात उस व्यक्ति को बताने में क्या उसका कोई लाभ हैं ? और जिसके बारे में बोल रहे हैं उसकी कोई अच्छी बात हैं या नहीं |
फिर खुद ही सोचे कि कहने वाली बात हैं या नहीं |
ऐसी ही रोचक कहानियों को पढ़ने के www.nationalthoughts.com पर क्लिक करें | इसके साथ ही देश और दुनिया से जुड़ी अहम जानकारियों को जानने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल NATIONAL THOUGHTS को SUBSCRIBE करें और हमेशा अपडेटेड रहने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करें |