नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : तेजस्वी प्रकाश स्टारर चर्चित टीवी शो ‘नागिन 6’ खत्म हो गया है। एकता कपूर के इस सालों से चले आ रहे सुपरनेचुरल स्टोरी वाले शो की दीवानगी कई सालों से बरकरार है। सीजन 6 के खत्म होते है मेकर एकता कपूर ने अपने फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है। शो के अगले सीजन नागिन 7 का एक प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें लीड किरदार शिवनागिन की एक बैक झलक दिखाई गई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग दो एक्ट्रेस के नाम पर कयास लगा रहे हैं।
‘नागिन 7’ का प्रोमो रिलीज
‘नागिन 7’ के प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश शो को अलविदा कहती हुई सुनाई देती हैं कि अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्माण में नहीं शिव नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्य दृष्टि, दिव्यशक्ति, शिवनागिन। वहीं प्रोमों में नागिन का आउटफिट पहने हुए एक औरत शिवलिंग की और बढ़ती नजर आती है। हालांकि उसका चेहरा रिवील नहीं किया गया है
‘नागिन 7’ के प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश शो को अलविदा कहती हुई सुनाई देती हैं कि अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्माण में नहीं शिव नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्य दृष्टि, दिव्यशक्ति, शिवनागिन। वहीं प्रोमों में नागिन का आउटफिट पहने हुए एक औरत शिवलिंग की और बढ़ती नजर आती है। हालांकि उसका चेहरा रिवील नहीं किया गया है
फैंस लगा रहे हैं कयास
तो वहीं इस लीड कैरेक्टर को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं। इस बात को लेकर बहस चल रही है कि आखिर शो की नई नागिन कौन है। इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस मामले में प्रियंका चाहर चौधरी और आयशा सिंह को लेकर सबसे ज्यादा फैंस रिएक्शन सामने आए हैं।
तो वहीं इस लीड कैरेक्टर को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं। इस बात को लेकर बहस चल रही है कि आखिर शो की नई नागिन कौन है। इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस मामले में प्रियंका चाहर चौधरी और आयशा सिंह को लेकर सबसे ज्यादा फैंस रिएक्शन सामने आए हैं।
फिलहाल अब फैंस ये कयास लगाने में बिजी हैं वही मेकर्स ने इस लेकर कुछ भी अनाउंस नहीं किया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की ‘नागिन 7’ में इस बार कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं बता दें कि ‘नागिन 6’ का आखिरी एपिसोड 9 जुलाई 2023 को टेलीकास्ट हुआ था।