You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Cure hangover after drinking cannabis in Holi, drink this herbal tea

होली में भांग पीने के बाद इस तरह से ठीक करें हैंगओवर, पिएं ये हर्बल चाय

Share This Post

होली के त्योहार में भांग सभी लोग पीते है। भांग का पीने मजा होली के दौरान अलग ही होता है। भांग चाहे मिठाई के साथ हो या ठंडाई के साथ इसके बिना होली का त्योहार अधूरा लगता है। भाग पीने के बाद काफी मजा तो आता है लेकिन जब हैंगोवर होता है तो मतली, उल्टी और सिर चकराता है, इसे हर कोई परेशान रहता है। यदि आपको भी भांग पीने के बाद हैंगओवर होता है तो आप हर्बल चाय जरूर पिएं। 

सौंफ वाली चाय की रेसिपी

सौंफ वाली चाय पेट संबंधी परेशानी को ठीक करने में मददगार है। पाचन संबंधित जुड़ी दिक्कत भी सौंफ वाली चाय पीने से ठीक सकती है। इसके अलावा भांग का नशा ठीक करने में भी असरदार हो सकती है।

सामग्री

– 2 चम्मच सौंफ के बीज (पिसे हुए)

– चुटकीभर शक्कर

– एक इलायची

– पुदीने के कुछ पत्ते

कैसे बनाएं सौंफ चाय

– सौंफ की चाय बनाने के लिए एक बर्तन में पानी उबालने के लिए रख दें।

– जब पानी उबल जाए तो उसमें शक्कर और इलायची डालें।

– इसे 2-3 मिनट तक उबाल लें और गैस को बंद कर कुछ देर के लिए ढककर रखें।

– कप में 2-3 पुदीने के पत्ती डालकर चाय को सर्व करें।

अदरक की चाय

अदरक, इलायची और दूध की चाय तो सब पीते हैं लेकिन भांग का नशा ठीक करने के लिए आप अदरक का साधारण चाय बनाएं। भांग का हैंगोवर से लेकर सर्दी-जुकाम सभी तरह के परेशानी के लिए सहीं है।

समाग्री

– 2 कप पानी

– एक इंच कद्दूकस किया हुआ अदरक

– 5-7 तुलसी के पत्ते

– आधा चम्मच चायपत्ती

कैसे बनाएं अदरक की हर्बल टी

– हर्बल टी बनाने के लिए एक बर्तन में पानी डालकर गर्म करें।

– पानी में चाय पत्ती, अदरक, तुलसी डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।

– एक कप में 2 चम्मच शहद डालकर चाय को छान लें और पीने के लिए सर्व करें।

पुदीने वाली चाय

मतली, उल्टी और सिर घूमने समते हैंगओवर से जुड़ी कई तरह की तकलीफ को ठीक करने के लिए पुदीने की चाय एक बेस्ट ऑप्शन है। पुदीने की चाय पीने के बाद आपको फ्रेश फील होगा।

सामग्री

– 2 कप पानी

– 1 मुट्ठी पुदीना पत्ती

– जरुरत के हिसाब से शहद

कैसे बनाएं पुदीने की चाय

– सबसे पहले एक बर्तन लें उसमें पानी डालकर उबाल लें।

– पानी उबाल जाए तो आंच बंद करें और पुदीने की पत्ती को डालकर बर्तन को ढक लें।

 

– 5 मिनट बाद पुदीने की पानी को कप में छान लें और मिठास के लिए उसमें शहद डालें और इस हर्बल टी मजा लें। भांग का सारा हैंगओवर उतर जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *