चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है, जो 17 अप्रैल तक चलेगी। नवरात्रि के नौ दिनों में मां जगदंबा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पूरे भारत में नवरात्रि का महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करने से वह अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हैं. वह अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी करती हैं. नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घरों में अखंड ज्योति जलाते हैं और इन नौ दिनों में देवी मां के नौ रूपों की पूजा करते हैं। इसके अलावा माँ जगदम्बे की विशेष कृपा पाने के लिए इन नौ उपायों में से कुछ उपाय भी करने चाहिए। तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए क्या करें और क्या नहीं…
अखंड ज्योति
अगर आप मां जगदंबे को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने 9 मिट्टी के दीपकों में अखंड ज्योत जलाते हैं तो विशेष फल मिलता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यह ज्योत बुझती नहीं चाहिए।
लाल फूल और लाल चुन्नी
लाल रंग मां दुर्गा का सबसे पसंदीदा रंग माना जाता है। इसलिए पूजा में आसन के रूप में लाल फूल, लाल चुन्नी और लाल रंग के कपड़े का प्रयोग करें।
सोलह श्रृंगार
नवरात्रि में मां दुर्गा के सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। ऐसे में श्रृंगार के सामान में लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी, काजल, मेहंदी, महावर, शीशा, बिछिया, इत्र, चोटी, गले के लिए माला या मंगलसूत्र, पायल, नेल पेंट, लिपस्टिक, रबर बैंड, नथ, गजरा, मांग टीका, कान की बाली, कंघी, शीशा आदि का इस्तेमाल करना चाहिए।
दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें
माता रानी की कृपा पाने के लिए पूजा के बाद दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। अगर आप दुर्गा सप्तशती के दौरान इस दुर्गा चालीसा का पाठ नहीं कर सकते हैं तो कम से कम ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ की एक माला प्रतिदिन अवश्य करें।
नवरात्रि में न करें ये काम
लहसुन-प्याज से करें परहेज
प्राचीन समय से ही लहसुन और प्याज को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में नवरात्रि के नौ दिनों में लहसुन-प्याज का सेवन बिल्कुल भी न करें।
मांस-मदिरा
नवरात्रि का महापर्व देवी दुर्गा की उपासना के लिए बेहद पवित्र माना जाता है, इसलिए नवरात्रि के दौरान शराब और मांसाहारी भोजन से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा नवरात्रि के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए।