नई दिल्ली – श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में हुई अमृतरस वर्षा से शराबोर हुए श्रद्धालु गण विगत दिनों दिल्ली के त्रिलोकीय अपार्टमेंट आदर्श कुंज, इंद्रप्रस्थ विस्तार के प्रांगण मे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भब्यआयोजन किया गया यह आयोजन दिनांक 30 मार्च से 5 अप्रैल तकआयोजित किया गया l
व्यास पीठ पर देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक मृदुलभाषी,भगवत कथा मर्मज्ञ परम पूजनीय आचार्य श्री महेश पांडे जी द्वारा अपने मुखारविंद के द्वारा भगवत प्रेमियों को भगवान की भक्ति एवं भगवान की लीलाओं का का विस्तार से कथाअमृत की वर्षा की व्यास पीठ से आचार्य श्री ने कहा कि भगवान इस धरा पर समय समय पर नाना प्रकार के रूप मे अवतरित होते है और अपनी अद्भुत और मनमोहक लीलाओं से जनमानस का कल्याण करते हुये परमगति का मार्ग बतलाते है उनकी लीलाओं को कह पाना संभव नहीं है
भगवान किसी को कुछ भी दे सकते हैं पर किसी के अहंकार को सहन नहीं कर सकते चाहे वह देवी देवता मनुष्य, नाग, ऋषि मुनि, आदि कोई भी हो अहंकार आने पर भगवान चूर-चूर कर देते हैं क्योंकि अहंकार ही भगवान का भोजन है इसलिए कभी भी भूल कर अहंकार नहीं करना चाहिए अहंकार को त्याग कर भगवान की भक्ति में जीवन जीना चाहिए श्रीमद् भागवत हमें यही शिक्षा देती है l
भगवत कथा सुनने से मनुष्य के पाप तत्काल नष्ट हो जाते हैं सप्ताह कथा यज्ञ के बाद हवन एवं भंडारा के साथ इस कथा महोत्सव का समापन किया गया l
इस अवसर पर नित्य प्रति दिन देश के जाने माने संत महात्मा , मठाधीश , महापुरुषों के आगमन से कथा प्रांगण कभी राममय तो कभी श्याममय से शराबोर हो गया इस भव्य आयोजन में सर्वप्रथम श्री श्याम खाटू जी के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रदीप गुप्ता पुष्प, मनीष शर्मा ,आदि शक्ति मां ज्वाला शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर श्री प्रशांत शर्मा,
श्री भगवान की नागरी अयोध्या से दशरथगद्दी के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री बृजमोहन दास (अयोध्या) एवं ब्रिज से विश्व प्रसिद्ध श्री राधा रानी मंदिर से आचार्य श्री हरि ओम गोस्वामी जी,क्षत्र वंश बिहारी जी मंदिर छाता एवं गुड़गांव के श्री बजरंग धाम के से भागवत प्रवक्ता श्री ठाकुर जी महाराज,
श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवं श्री ठाकुर स्नेह बिहारी के अधिकारी श्री करण कृष्ण गोस्वामी ,श्री गिरिराज महाराज गोवर्धन मानसी गंगा मुखारविंद पुजारी परिवार से एवं दैनिक हिंद आत्मा समाचार पत्र जिला संवाददाता मथुरा से श्री कन्हैया शर्मा, वैष्णवी, रेलवे सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव,
अजय आनंद, धर्मेंद्र शर्मा ,सुनील शरीन, ने भी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा श्रवण किया किया भागवत कथा में आए हुए अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजक रविंद्र गुप्ता व उनके परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया रविंद्र गुप्ता जी द्वारा सभी को अंगवस्त्र एवं श्री राम की मूर्ति देकर सम्मानित किया l
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा के से या सब संभव हो पाया है श्री लाडली लाल जी की असीम कृपा से यह यज्ञ संपन्न हुआ मेरी प्रभु से कामना है कि ऐसे ही प्रभु कृपा हम सभी पर करते रहें आए हुये सभी अतिथियों का आभार प्रगत किया l