You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Big change will be seen again in Paytm, this work will be done regarding UPI

Paytm में फिर दिखेगा बड़ा बदलाव, UPI के लेकर होगा ये काम

Share This Post

पेटीएम कंपनी के लिए समय काफी बुरा चल रहा है। पेटीएम के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रोक लगाई जा चुकी है। पेटीएम को लेकर ही एक और बड़ा बदलाव होने वाला है। इस बदलाव के कारण ही यूजर्स का पेटीएम ऐप पर जाकर यूपीआई आईडी में बदलाव कर सकते है।

वर्तमान में पेटीएम के यूजर्स की यूपीआई आईडी में फ़ोन नंबर या नाम के बाद @paytm लिखा होता है। मगर अब आईडी में बदलाव किया जाएगा। कंपनी अपने यूजर्स की परेशानी को दूर करने के लिए अब पेटीएम के यूजर्स के लिए यूपीआई आईडी में बदलाव करने का मौका है। यूजर्स को सुविधा होगी कि वो नई यूपीआई आईडी बनाने के लिए माइग्रेट करने की सुविधा मिलेगी। ऐसा करने के बाद ही यूजर्स आगे पेमेंट करना जारी रख सकेंगे।

एनपीसीआई ने 14 मार्च को ही थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के तौर पर काम करने की मंजूरी दी गई थी। पेटीएम इसके बाद एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI बैंक, यश बैंक के साथ पार्टनरशिप कर चुका है। ये सभी बैंक ही अब यूपीआई की सुविधा यूजर्स को दिया करेंगे।

पेटीएम यूपीआई यूजर्स को जल्द पॉपअप मिलेगा। यूजर्स को चार बैंक मिलेंगे, जिसमें से एक का यूपीआई हैंडल बनाया जाएगा। ये यूपीआई हैंडल @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes में से एक को चुनना होगा। इसके बाद यूजर्स पहले की तरह से ही यूपीआई सर्विस का उपयोग कर सकेंगे। इसके बाद ही यूजर्स पेमेंट रिसीव और ट्रांसफर कर पाएंगे। वहीं क्यूआर कोड में किसी तरह का बदलाव किया जाएगा या नहीं इस संबंध में कंपनी ने अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *