नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- जानलेवा होते चाईनीज मांझे के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा समिति की ओर से सदर बाजार में पैदल मार्च निकाल कर लोगों चाईनीज मांझे के दुष्प्रभावों को बताया गया।
चाईनीज मांजे के खिलाफ अभियान में शामिल हुए पुलिस अधिकारी, व्यापारी व दुकानदार
यह मार्च नागरिक सुरक्षा समिति के चेयरमैन व एसीपी सब डिवीजन सदर बाजार विजय कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में चयनित मांजे के खिलाफ सदर बाजार थाने से लेकर 12 टूटी चौक तक जागरूक अभियान चलाया गया। इस मार्च में ब्रावो इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह बघेल, एटीओ इंस्पेक्टर राहुल रोशन, अर्जुन कुमार, डॉक्टर सरदार खान के अलावा सदर बाजार फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन सरदार परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, अजय बजाज, प्रवीण आनंद, जमील खान,अब्दुल वाहिद खान, सुरिंदर महेंद्रू, राजकुमार गुप्ता गरिमा बंसल, शादाब आलम, पुष्पा शर्मा सहित अनेक लोग शामिल हुए।
चाइनीज मांझा ना-बेचे, ना- खरीदें दोनों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
इस दौरान सब ने अपील की ना तो चाइनीस मांजा बेचे ना ही खरीदें अगर कोई भी चाइनीस मान जा बेचता या खरीदा पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि चाइनीस मंजे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और कई घायल हो गए हैं।