नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने मंगलवार को अपने 14 नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि वीरेंद्र सचदेवा ने इसी वर्ष साल मार्च में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष का पद संभाला था। इसके साथ ही सचदेवा के द्वारा प्रदेश- उपाध्यक्षों, महासचिवों, सचिवों और दिल्ली भाजपा के अन्य पदों पर भी नियुक्तियों के साथ-साथ विभिन्नों मोर्चों के अध्यक्षों की भी नियुक्ति करनी थी। जो कि प्रक्रिया का अहम हिस्सा होती हैं।
लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्षों को लोक सभा चुनाव जिताने के उद्देश्य से बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
नए जिला अध्यक्षों के नाम इस प्रकार हैं –
नई दिल्ली के जिला अध्यक्ष – राजीव राणा , सुनील कक्कड़ (करोल बाग), सरदार कुलदीप सिंह, (चांदरी चौक), वीरेंद्र गोयल (केशवपुरम), सत्यनारायण गौतम (उत्तर पश्चिम), राम सियाशरण, राजू (बाहरी दिल्ली), रमेश शौखंदा (नजफगढ़), राजकुमार ग्रोवर (पश्चिमी दिल्ली), रनवीर तंवर (महरौली), राजकुमार चौटाला (दक्षिणी दिल्ली), विजेंद्र धामा (मयूर विहार) संजय गोयल (शाहदरा), मनोज त्यागी (नवीन शाहदरा) और पूनम चौहान (उत्तर पूर्व) का नाम शामिल है।