पड़ोस की औरतें आपस में बात कर रही थी…..
बहन बाकी तो सब ठीक है लेकिन अगर हम चांद पर बस जाएंगे तो करवा चौथ कैसे बनाएं…….
पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा”, अभी मैं मीटिंग में हूं,बाद में बात करता हूं।
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया,
पड़ोसन: क्या आप फ्री है, आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया….
पति: अरे नहीं, आप हमको कीजिए…..
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं है, आपकी पत्नी को कुछ बात करनी है, लो बात करो…..
पत्नी: शाम को घर आना तो Iodex लेते आना ……..
पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ है…,
जिसके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ है…,
जिसके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।