You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

**कश्मीर: आप ने सात सीटों पर उतारे उम्मीदवार, पुलवामा से फैज़ अहमद को टिकट**

Share This Post

लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने इंडिया अलायंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर सहमति बनी थी। दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की पार्टी अब जम्मू-कश्मीर की 7 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।

पुलवामा से पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के करीबी माने जाने वाले फैज़ अहमद सोफी को आप ने टिकट दिया है। दिल्ली की राजनीति में उभरकर आई आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सत्ता हासिल की, हालांकि अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में वह उस तरह की सफलता प्राप्त नहीं कर सकी।

अब आप हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है। इसी बीच, केजरीवाल की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप ने पुलवामा, राजपोरा, देबसरा, डोडा, डोडा पश्चिम, डोरू और बनिहाल निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं।

पुलवामा सीट पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां से फैज़ अहमद सोफी चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से महबूबा मुफ्ती 2002 से लगातार जीतती आ रही हैं। डोडा और डोडा पश्चिम से मेहराज दीन मलिक और यासिर सोफी मट्टो को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पीडीपी सभी सीटों पर अलग-अलग उम्मीदवार उतार रही है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आप के इस चुनाव में शामिल होने से वोटों में विभाजन हो सकता है, जिससे बीजेपी को फायदा मिल सकता है। वहीं, बीजेपी भी आज जम्मू-कश्मीर की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 कश्मीर में और 43 जम्मू में हैं। चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होंगे, और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *