दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी। जमानत मिलने के बाद, आज रविवार को पहली बार वह आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला और एक बड़ा ऐलान किया।
केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा, “आज से 2 दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुनाती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं जनता के बीच जाऊंगा, गली-गली और घर-घर जाऊंगा, और जब तक जनता का फैसला नहीं आ जाता, तब तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की पाबंदियों के कारण हम काम नहीं कर पाएंगे। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा जब मुझे जनता का समर्थन मिलेगा।”
उन्होंने यह भी मांग की कि दिल्ली चुनाव नवंबर में होने वाले महाराष्ट्र चुनावों के साथ कराए जाएं। जब तक चुनाव नहीं होते, पार्टी के विधायक मिलकर अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे।
केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा जहां भी चुनाव हारती है, वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस कर गिरफ्तारी करवाती है और सरकार गिरा देती है। उन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, और ममता बनर्जी जैसे मुख्यमंत्रियों पर भी केस किए हैं।”
उन्होंने सभी गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों से अपील की कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फर्जी केस कर उन्हें जेल में डालने की कोशिश करें, तो इस्तीफा न दें और जेल से ही सरकार चलाएं।
15 अगस्त के दिन झंडा फहराने पर हुए विवाद को लेकर केजरीवाल ने कहा, “मैंने भगत सिंह की जेल डायरी पढ़ी, जिसमें उन्होंने अपने साथियों को पत्र लिखे थे। मैंने भी जेल से एलजी को पत्र लिखकर आतिशी को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने की अनुमति देने की अपील की थी, लेकिन वह पत्र नहीं पहुंचाया गया।”
केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि आजादी के 95 साल बाद भारत में ऐसी क्रूर और अत्याचारी सरकार आएगी जो अंग्रेजों से भी ज्यादा अत्याचारी होगी।
इस प्रकार, अरविंद केजरीवाल के इस बड़े ऐलान ने दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, जो आने वाले चुनावों में अहम भूमिका निभा सकता है।