You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

भारत में Apple iPhone 16 के लिए दीवानगी, Blinkit CEO ने बताई 300 यूनिट्स की बिक्री

Share This Post

Apple ने भारत में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। शुक्रवार से दिल्ली और मुंबई के एप्पल शोरूम्स में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। नए iPhone को खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई ग्राहक रात से ही स्टोर्स के बाहर खड़े नजर आए, ताकि वो सबसे पहले इस नए फोन को अपने हाथों में ले सकें।

हर ग्राहक के लिए शोरूम तक जाना संभव नहीं है, इसलिए Blinkit और BigBasket जैसे इंस्टैंट डिलीवरी ऐप्स पर भी iPhone 16 उपलब्ध है। Blinkit ने ऐलान किया कि वह पूरे भारत में 300 से ज्यादा iPhone 16 यूनिट्स की डिलीवरी पूरी कर चुकी है। Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया, “हमने सुबह 8 बजे से डिलीवरी शुरू कर दी थी, और अब तक 300 यूनिट्स डिलीवर कर चुके हैं।”

ग्राहकों के लिए ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध है। Blinkit ने यूनिकॉर्न स्टोर्स के साथ साझेदारी की है और दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में iPhone 16 की इंस्टेंट डिलीवरी की जा रही है।

भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमतें

iPhone 16:
128GB: ₹79,900
256GB: ₹89,900
512GB: ₹1,09,900

iPhone 16 Plus:**
– 128GB: ₹89,900
– 256GB: ₹99,900
– 512GB: ₹1,19,900

**iPhone 16 Pro:**
– 128GB: ₹1,19,900
– 256GB: ₹1,29,900
– 512GB: ₹1,49,900
– 1TB: ₹1,69,900

iPhone 16 Pro Max:
– 256GB: ₹1,44,900
– 512GB: ₹1,64,900
– 1TB: ₹1,84,900

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *