केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र में भाजपा की चौथी बार सरकार बनने की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के चीफ रामदास अठावले अगली सरकार में मंत्री जरूर बनेंगे। गडकरी ने यह टिप्पणी अठावले के एक बयान के जवाब में की, जहां उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में है और फिर से सत्ता में आएगी।
सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा, “अठावले जी ने कहा कि हम तीसरी और चौथी बार सत्ता में आएंगे, लेकिन हमारी गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी निश्चित है। चाहे कोई भी सरकार बने, अठावले जी को मंत्री जरूर बनाया जाएगा।” गडकरी का यह बयान उस समय आया जब उन्होंने रामदास अठावले को 2024 के भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया।
गडकरी ने अठावले की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दलित समुदाय के आर्थिक उत्थान और न्याय की वकालत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अठावले ने अपने काम के जरिए समाज में बदलाव लाने की कोशिश की है, जो सराहनीय है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महायुति गठबंधन में अपनी पार्टी आरपीआई (ए) को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 10 से 12 सीटों पर लड़ने का मौका देने की मांग की। नागपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विदर्भ की तीन-चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें उत्तर नागपुर, उमरेद, यवतमाल के उमरखेड़ और वाशिम शामिल हैं।
अठावले ने बताया कि आरपीआई (ए) ने 18 संभावित सीटों की सूची तैयार की है, जिसे जल्द ही महायुति सहयोगियों के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीट बंटवारे के समझौते में उनकी पार्टी को 10 से 12 सीटें मिलेंगी।