ओलंपिक पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से अपना पहला चुनाव जीत लिया। इस पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर विनेश फोगाट ने मेरा नाम लेकर जीत हासिल की है, तो यह दिखाता है कि मेरा नाम कितना दमदार है। मेरे नाम का इस्तेमाल करके उनकी नैया पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को डुबो दिया। राहुल गांधी का क्या होगा?”
बृज भूषण शरण सिंह ने हरियाणा की जनता को बधाई देते हुए कहा, “किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के जरिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है। यह हरियाणा की जनता की जीत है।”
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा, “यह जीत हर उस लड़की और महिला की है जो संघर्ष का रास्ता चुनती हैं। मैं हमेशा इस देश का प्यार बनाए रखूंगी। अभी नतीजे पूरी तरह साफ नहीं हैं, लेकिन जब सर्टिफिकेट हाथ में होगा, तो कांग्रेस की सरकार ही बनेगी।”
विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से भाजपा के योगेश कुमार को 6,015 वोटों के अंतर से हराया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना पांच अक्टूबर को हुई थी। फोगाट और बजरंग पूनिया ने पिछले साल बृज भूषण शरण सिंह पर जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दिया था, जिससे भारतीय कुश्ती जगत में हलचल मच गई थी।