You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

कैलिफोर्निया: BAPS मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर anti-India नारे

Share This Post

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। शनिवार को चीनो हिल्स स्थित BAPS (बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया।

मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भड़काऊ नारे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर की दीवारों पर ‘मोदी हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ जैसे भड़काऊ नारे लिखे गए थे। इस घटना की भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी निंदा की है और उचित कार्रवाई की मांग की है।

BAPS संगठन ने जताई चिंता

BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना की निंदा करते हुए कहा,
“एक और मंदिर अपवित्र किया गया। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और ऐसी घृणित मानसिकता को कभी पनपने नहीं देगा।”

अमेरिका में बढ़ते हिंदू मंदिरों पर हमले

अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमलों को लेकर ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने गहरी चिंता जताई। संगठन ने इस घटना को लेकर जांच की मांग करते हुए कहा,
“क्या अब भी मीडिया और शिक्षाविद कहेंगे कि हिंदुओं के खिलाफ नफरत महज एक कल्पना है?”

खालिस्तान जनमत संग्रह से जुड़ी साजिश?

पोस्ट में यह भी कहा गया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का आयोजन निकट है। इससे पहले भी कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है।

अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हाल के हमले

संगठन ने उन 10 मंदिरों की सूची साझा की जिन पर हाल के वर्षों में हमले हुए।

सितंबर 2023: कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में BAPS मंदिर अपवित्र किया गया और दीवारों पर लिखा गया – “हिंदुओ वापस जाओ!”

10 दिन पहले: न्यूयॉर्क के मेलविले में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इन हमलों की निंदा करते हुए अमेरिकी प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

इस तरह की घटनाएं न केवल हिंदू समुदाय के लिए चिंता का विषय हैं, बल्कि अमेरिका में बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता को भी दर्शाती हैं। हिंदू संगठनों ने स्थानीय प्रशासन से इस मामले की गहन जांच और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *