ई दिल्ली (नेशनल थॉट्स )- 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए आज भारत की टीम का ऐलान होना है। भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे बीसीसीआई प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है। बता दें कि चयनकर्ता अजीत अगरकर श्रीलंका में हैं और वहीं पर मीडिया के सामने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय टीम का ऐलान होगा।
28 सितंबर तक कर सकेंगे बदलाव
जो टीम बीसीसीआई चुनेगी उसमें 28 सितंबर तक बगैर आईसीसी की मंजूरी के बदलाव की गुंजाइश रहेगी। इसके बाद टीम में बदलाव के लिए बोर्ड को आईसीसी से बात करनी होगी।
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, के.एल. राहुल (विकेटकीपर)। रिजर्व प्लेयर के तौर पर तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका।