नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स )- G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली के कुछ इलाकों में कड़े सुरक्षा प्रतिबंध करते हुए उन्हें बंद कर दिया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर पूरी दिल्ली बंद होने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं, इसीलिए आपके लिए ये जानना जरूरी है कि G20 के दौरान दिल्ली में क्या-क्या बंद रहने वाला है?
सिर्फ ये इलाका रहेगा बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से साफ तौर पर कहा जा चुका है कि एनडीएमसी को छोड़कर पूरी दिल्ली खुली रहने वाली है. एनडीएमसी प्रगति मैदान के आसपास का इलाका है. रिंग रोड के जरिए नई दिल्ली के इलाकों में नहीं जाया जा सकता है. इसके अलावा एनसीआर के किसी भी शहर से दिल्ली में आया जा सकता है. बस प्रतिबंधित इलाकों में प्रवेश नहीं किया जा सकता. एनडीएमसी इलाकों में इस दौरान सभी निजी और सरकारी ऑफिस बंद रहने वाले है. इसके अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार तक सभी स्कूलो की छुट्टियां की गई हैं.इस अवस्था में मिलेगी छूट
वहीं प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बंद वाले इलाकों में भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कोई रोक नहीं है. बस उन्हें संबंधित कागजात दिखाने होंगे. इसके अलावा पूरी दिल्ली में इस दौरान समान्य दिनों की तरह बस, ऑटो, कैब मेट्रो चलने वाली है. लेकिन बसें एक तय स्थान तक ही जाने वाली है. इसके अलावा रिंग रोड के जरिए नई दिल्ली के इलाकों में नहीं जाया जा सकता.