You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

India vs Bharat: So will the name really change? 'Bharat' visible instead of 'India' on PM Modi's table

India vs Bharat: तो क्या सच में बदलेगा नाम! पीएम मोदी की टेबल पर ‘इंडिया’ की जगह दिखा ‘भारत’

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स )-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 की बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन जी-20 का स्थायी सदस्य बना। जिस वक्त प्रधानमंत्री सदस्य और मेहमान देशों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे, ठीक उस दौरान उनकी टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट पर पूरे देश की नजरें गईं। इस बार खास यह था कि नेमप्लेट पर दुनिया में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले नाम ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा था।

संसद में भी इंडिया नाम को बदलकर स्थायी तौर पर भारत किया जा सकता है  :
जी-20 में इस तरह भारत के नाम का इस्तेमाल शुरू होने के साथ ही उस बहस को भी जोर मिला है, जिसमें इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की बात कही जा रही है। दरअसल, कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया था। इसके ठीक बाद ही विपक्ष ने दावा किया कि राष्ट्रपति की ओर से जी20 में भेजे गए निमंत्रण पत्रों में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत का जिक्र है। इसके बाद से ही यह अटकलें लगने लगीं कि केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर के समारोह में इंडिया की जगह भारत नाम का इस्तेमाल शुरू करने वाला है और संसद में भी इंडिया नाम को बदलकर स्थायी तौर पर भारत किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *