You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

National conference was organized by Hindi Vishva Vikas Sansthan and Prerna Hindi Pracharini Sabha in Delhi.

हिन्दी विश्व विकास संस्थान एवं प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया

Share This Post

नई दिल्ली, (नेशनल थॉट्स )-  आज हिन्दी दिवस है। सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं और जीवन में अधिक से अधिक काम  स्वभाषा मे करने और अपने मांगलिक कार्यों के आमंत्रण पत्र, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड आदि हिन्दी मे करने का आह्वान किया गया।


कल हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर हिन्दी विश्व विकास संस्थान एवं प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन  का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि प्रेरणा संस्था के संस्थापक श्री  कवि संगम त्रिपाठी  रहे और अध्यक्षता सुप्रसिद्ध सिविल सेवा गुरू एवं हिन्दी कवि, लेखक श्री धर्म  प्रकाश वाजपेयी ने की  और सक्रिय भाग लिया , जिसमें सुदूर दक्षिण सहित 14 राज्यों के 100 से ज्यादा हिंदी साहित्यकारों, कवियों , हिन्दी सेवकों तथा हिंदी प्रेमियों ने सहयोग किया। 
 
मंच संचालन सभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’  जी ने किया। वार्षिक स्मारिका प्रवर्तना के लोकार्पण में  श्री Vijay Kumar Gundal तेलंगाना के सराहनीय  योगदान समेत आठ अन्य  पुस्तकों का लोकार्पण किया गया और प्रत्येक हिंदी सेवी का  अंगवस्त्र, माला और पुष्पों द्वारा सम्मान किया गया। 
 
हिंदीतर राज्यों जैसे आंध्र, तेलंगाना और बंगाल से भी प्रतिनिधियों ने हिंदी को वैश्विक आर्थिक जगत की , तकनीकी जगत की भाषा बनाने , इसको गतिज रूप देने और राष्ट्रभाषा बनाए जाने का आह्वान किया । कार्यक्रम की पूरी रिकॉर्डिंग All About Karol Bagh YouTube चैनल पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *