नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज (मंगलवार) एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मार्च 2024 तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी। यानी वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब यात्री केवल बैठकर ही नहीं बल्कि लेटकर भी सफर का आनंद ले सकेंगे। महज इतना ही नहीं, यात्री इन ट्रेनों के जरिए सस्ते किराए में भी यात्रा कर पाएंगे।पटरी पर है योजना
रेल मंत्री ने कहा है कि फिलहाल, इन ट्रेनों को शुरू करने की योजना पटरी पर है। ज्ञात हो, पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल में आज (मंगलवार) देश को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए। इसी दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने यह घोषणा की।
देश के अधिकतर राज्य वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्ट
इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि देश के अधिकतर राज्य वंदे भारत एक्सप्रेस नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। केवल चार राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्य वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्टेड हैं। जिन चार राज्यों को अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ा नहीं जा सका है, वहां, रेलवे का विद्युतीकरण होना बाकी है या फिर रेलवे का नेटवर्क मौजूद नहीं है।
‘वंदे भारत चेयर कार’ के बाद अब लॉन्च होगी ‘वंदे स्लीपर कोच ट्रेन’
इस कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्लीपर कोच की वंदे स्लीपर की डिजाइन बहुत ही एडवांस्ड स्टेज में चल रही है। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा, दिसंबर तक डिजाइन कम्पलीट हो जाएगा। साथ ही साथ मैन्युफैक्चरिंग भी इम्पेरलल चल रही है। इसी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, मार्च-2024 तक वंदे स्लीपर ट्रेन भी आ जाएगी।