You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

On 23 September, Prime Minister Modi काशी में 5000 महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे

Share This Post


नई दिल्ली, (नेशनल थॉट्स )-  Prime Minister Modi काशी स्थित Sampurnanand Sanskrit University में  आज शनिवार को पांच हजार महिलाओं से महिला आरक्षण पर संवाद करेंगे। महिलाओं के आरक्षण से संबंधित ‘Nari Shakti Vandan Act’ संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है।

आसपास के जिलों की महिलाएं भी कार्यक्रम में होंगी शामिल
 Sampurnanand Sanskrit University परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में वाराणसी और आसपास के जिलों की प्रबुद्ध वर्ग की महिलाएं भी शामिल होंगी। स्थानीय अधिकारियों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री 23 September, आज शनिवार को लगभग छह घंटे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र Varanasiआएंगे।

पूर्वांचल के पहले international cricket stadium का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री गंजारी में पूर्वांचल के पहले international cricket stadium  का शिलान्यास करेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर सेSampurnanand Sanskrit University  पहुंचेंगे। यहां भाजपा महिला मोर्चा, महिला जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग की महिलाएं प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगी।

Nari Shakti Vandan Act‘ पर महिलाओं से करेंगे संवाद
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री Nari Shakti Vandan Act पर महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और उनसे संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्य सभागार में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

पीएम के आगमन पर रहेगा three tier security घेरा
प्रधानमंत्री शाम करीब 6.30 बजेBabatpur Airport से प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए 23 सितंबर को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल औरChief Minister Yogi Adityanath वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में प्रवास के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *