नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) -खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2023-24 हाल ही में शुरू हुआ है और 03.10.2023 तक, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा राज्यों में 12.21 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिससे 99,675 किसानों को 2689.77 करोड़ रुपए के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का लाभ हुआ है।