1.भिखारी- कुछ खाने को दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की मा – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…
2.पेशेंट : “डॉक्टर साहब, इस प्रिस्कीप्शन में आपने
जो दवाइयाँ लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की
नहीं मिल रही हैं.
डॉक्टर: ” वो दवाई नहीं है, मैं तो पेन चलाकर
देख रहा था,चल रहा है कि नहीं…!!
पेशेंट: अबे कमीने…मैं 52 मेडिकल शॉप घूम के
आया हूँ तेरी हैंडराइटिंग के चक्कर में ।
साला एक मेडिकल वाले ने तो ये भी कहा! कल
मंगा दूँगा….
दूसरा कह रहा था….ये कंपनी बंद हो
गयी….दूसरी कंपनी की दूँ क्या??
तीसरा कह रहा था….इसकी बहुत डिमांड चल
रही है….. ये तो ब्लैक में ही मिल पायेगी
साला चौथा तो बहूत ही एडवांस था…ये तो कैंसर
की दवाई है… कैंसर किसको हो गया??