1. एक शराबी सड़क पर जा रहा था अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया
उसी वक्त बिजली चमकी तो शराबी बोला-हे भगवान एक तो पहले कीचड़
में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो”
2. दो महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.