You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Karwa Chauth 2023: Married women should not make this mistake on Karwa Chauth, know how to prepare suhaag ki thali.

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सुहागिने न करें ये गलती, सुहाग की थाली कैसे करें तैयार जानें

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) – करवा चौथ” 1 नवंबर 2023 को आ रहा है. करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन, सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरे दिन उपवास करती हैं, और रात में चाँद निकलने के बाद उनका उपवास खोलती हैं. करवा चौथ के दिन, हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए, इन नियमों का पालन नहीं करने से अशुभ फल हो सकता है. आइए जानें वो महत्वपूर्ण बातें.
 
करवा चौथ में रखें इन बातों का ख्याल (Things To Remember In Karwa Chauth Pooja)
  • करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को सफेद और काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए, ऐसा माना जाता है करवा चौथ के दिन इस रंग के कपड़े पहनना अशुभ होता है.
  • करवा चौथ के दिन कोशिश करें लाल और गुलाबी के रंग वस्त्र पहने, ये रंग सुहाग का प्रतीक होते हैं.
  • करवा चौथ के दिन महिलाओं को तेज धार वाली चीजों को हाथ नहीं लगाना चाहिए जैसे सुई, चाकू आदि, करवा चौथ के दिन काटना और चोट लगना अशुभ माना जाता है.
  • करवा चौथ के दिन बड़ों का अपमान बिलकुल न करें, बड़ों से बहस या लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए, बड़ों का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद लें.
  • करवा चौथ के अच्छे से सोलाह श्रृंगार करें, इस दिन सजना  संवरना शुभता का प्रतीक माना गया है.
  • करवा चौथ के दिन श्रृंगार का सामान दान ना करें, इस दिन श्रृंगार का सामान दान करना अशुभ होता है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.


कैसे सजाएं करवा चौथ की थाली ( How To Prepare Karwa Chauth Thali)

  • करवा चौथ की थाली करवा चौथ की पूजा में एक प्रमुख सामग्री होती है. हर सुहागिन बड़े ही चाह से इसको खरीदती है और इसको सजाती है.
  •  करवा चौथ की थाली में क्या-क्या होना चाहिए आइये जानते हैं.
  • करवा चौथ की थाली में एक आटे से बना दीपक होना चाहिए, उस दीपक में रुई की बत्ती का होना जरूरी है.
  • मिट्टी का करवा पूजा की थाली में होना चाहिए.
  • एक जल का कलश होना बहुत जरूरी है जिससे आप चंद्रमा को अर्घ्य देंगे.
  • छलनी का होना भी जरूरी है, जिससे आप चांद के दर्शन करें.
  • पानी का गिलास पूजा की थाली में होना बहुत जरुरी है,  जिस लोटे से आप चंद्रमा को अर्घ्य दे उस लोटे से पानी ना पिए, बल्कि पानी गिलास से ही पीए.
  • फूल, चावल, मिठाई, घी, रोली, कुमकुम, इन सभी चीजों का होना करवा चौथ की थाली में अनिवार्य है. 
  • चंद्र देव के दर्शन के बाद उनकी सबसे पहले पूजा करें, उनको रोली, कुमकुम, अक्षत चढ़ाए, उनकी आरती उतारे, मिठाई का भोग लगाएं, उसके बाद अपने पति की पूजा करें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *