DMRC ने बदले नियम, अब यात्री मेट्रो में लेजा सकेंगे दो सील बंद बोतल शराब
नई दिल्ली: दिल्ली की जीवन रेखा माने जाने वाली दिल्ली मेट्रो में अब तक शराब लेकर जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए मेट्रो में दो सील बंद बोतल शराब ले जाने की छूट दी है।
लेकिन यह नियम अभी केवल दिल्ली मेट्रो के रूट पर ही लागू होगा। यदि आप नोएडा-गाजियाबाद-फरीदाबाद-गुड़ गांव रूट पर शराब ले कर जाने की कोशिश करेंगे तो आप पर कार्रवाई हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर यूपी का आबकारी नियम कहता है कि आप यहां सिर्फ सील बंद एक बोतल शराब ले जा सकते हैं, वहीं, हरियाणा में आप दूसरे राज्यों की शराब बिल्कुल नहीं ले जा सकते।