1. घर जाते हुए WhatsApp देख रहा था | पडोस के
घर में कब पहुँच गया पता ही नहीं चला |
और आश्चर्य ये है कि
उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी
सीरियल में ध्यान होने के कारण उसे भी
नहीं पता चला…
हद तो तब हो गई जब….
मैं चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया
और मुझे देखते ही बोला…
” Sorry गलत घर में आ गया” कहकर बाहर
निकल गया..!
वो बेचारा… Facebook में व्यस्त था!!
2. नये संस्कारः
यदि आपके घर कोई पधारें
तो उसे पानी पूछने से पहले कहिये
प्रणाम,
लाइये मैं आपका फोन चार्जिंग पर लगा देँ
कसम से दिल से दुआ देगा सामने वाला….
फिर मिठाई बिस्कुट पूछने से पहले पूछइए
क्या आप WI FI का पासवर्ड लेना चाहेंगे?
मेहमान खुशी से पगला जायेगा !
अतिथि देवो भवः.