You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

IND vs AUS Final Full Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में टीम इंडिया की हार; ट्रेविस हेड की चमक

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 के फाइनल मुकाबले में, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने मैच को अपने हाथों में लेने में बड़ा योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के तैयारी में पहले ही भारत को 240 रनों पर ऑलआउट कर दिया और इसे अपना लक्ष्य स्थापित करने में कोई कठिनाई नहीं हुई।

ऑस्ट्रेलिया के ऑपनर ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने मुकाबले को अपने कब्जे में लिया और जीत हासिल की। हेड ने शतक और लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें दोनों बल्लेबाजों की आगे बढ़त बनी रही और ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप का छठा खिताब है, जिसमें पूरी टीम ने अद्वितीय योगदान दिया।

 

ऑस्ट्रेलिया का छाया रहा दबदबा
भले ही ऑस्ट्रेलिया ने 6.6 ओवर कर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार रहा. कंगारू टीम को पहला झटका डेविड वॉर्नर (07) के रूप में लगा, जिन्हें शमी ने चलता किया. इसके बाद बुमराह ने पांचवें ओवर में मिचेल मार्श (15) को पवेलियन भेजा. फिर स्टीव स्मिथ (04) को सातवें ओवर में बुमराह ने अपना शिकार बनाया.
ऑस्ट्रेलिया ने 47 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्सन लाबुशेन की चौथे विकेट की साझेदारी भारतीय गेंदबाजों के लिए पहली साबित हुई, जिन्हें वो बूझ ही नहीं सके. दोनों ने 215 गेंदों में 192 रन जोड़े. हालांकि ये साझेदारी 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर टूटी, जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 2 रनों की दरकार थी. हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए. वहीं लाबुशेन ने 110 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन जोड़े.

नाकाम रहे भारतीय गेंदबाज

भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने 9 ओवर में 43 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी और सिराज को 1- सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *