नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थलापति विजय की नई फिल्म ‘लियो’ ने टिकट विंडो पर शानदार कलेक्शन करते हुए चर्चा में आई है। इस फिल्म ने न केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि विश्व भर में भी बड़ी कमाई की है। ‘लियो’ को पांच विभिन्न भाषाओं में रिलीज किया गया था और इसका ऑटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शन करने का सुनहरा अवसर उन लोगों के लिए है जो थिएटर जाने का मौका चूक गए हैं।
‘लियो’ दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फास्टेस्ट तमिल फिल्म बन गई। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस मूवी का कॉम्पटीशन साउथ के साथ ही हिंदी की कुछ मूवीज के साथ भी था। लेकिन सभी को दरकिनार करते हुए थलापति विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का परचम लहराया। अब मूवी की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। ‘लियो’ फिल्म इंडिया में 24 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर और दुनियाभर में 28 नवंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
कितना कमा पाई फिल्म लियो?
‘लियो’ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इंडिया में मूवी ने 417 करोड़ और वर्ल्डवाइड 615 करोड़ के आसपास की कमाई की है। इस आंकड़े के साथ ये फिल्म इस साल की तमिल फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। वहीं, कुल आंकड़ों में 2.0 इस लिस्ट में पहले नंबर पर और ‘लियो’ दूसरे नंबर पर है।
फिल्म की स्टारकास्ट