मौजूदा समय में लोग अपने ”संस्कार और संस्कृति” से विस्मृत होते जा रहे है, सोशल मीडिया पर आए यह दिन देखने को मिलता है कि विदेशों में रह रहे लोग सनातन ”वैदिक संस्कृति” को अपनाते जा रहे है और उसपर तरह-तरह से शोध भी किए जा रहे है । वहीं दूसरी तरफ अपने देश में हमारे संस्कार प्राचीन परम्पराओं और ग्रंथों पर कुतर्क जारी है ।
सनातन वैदिक संस्कृति और संस्कार के प्रति लोगों को आकर्षित करना और सनातन जीवन दर्शन की जानकारी देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ”श्री देवालय संघ” मंथन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आयोजित कर रहा है । संस्कृति एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं विभिन्न विधाओं के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संगठित कर समाज मे सात्विक वृत्ती की शक्ति को बढ़ाना है,राक्षसी वृत्ती को समाप्त करने के लिए कार्यशाला के रूप में शिविर का आयोजन भी समय-समय पर किया जा रहा है।
”श्री देवालय संघ” एक सामाजिक और धार्मिक संस्था है जो समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं संस्कार और संस्कृति को बचाने के लिए संस्कृति रक्षक बनाने के उद्देश्य से लगातार कार्य कर रही है ।’श्री देवालय संघ’ के संस्थापक एवं मार्गदर्शक ”देव श्री श्री वेद प्रकाश गुप्ता” जिनका उद्देश्य है ”सभी सुखी हों सभी समृद्ध हो ”और लोग संस्कृति रक्षक बनकर संस्कार व संस्कृति की रक्षा करें,संगठित होकर,शक्तिशाली बनकर राक्षसी वृत्ती को समाप्त करने में अपना योगदान दे।
”श्री देवालय संघ” के द्वारा साप्ताहिक (हर शनिवार को) बैठक होती है जिसमें अलग-अलग राज्यों से प्रबुद्ध लोग पहुंचकर अपने-अपने माध्यम से लोगों को संस्कार और संस्कृति के लिए जागृत और प्रेरित करते है। और राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग जगहों पर संस्कृति रक्षकों के माध्यम मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
इसी कड़ी में ”श्री देवालय संघ” की लोनी के अंकुर विहार जिला गाजियाबाद मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ”12 फरवरी रविवार 2023 ”को आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक समेत कई गणमान्य अतिथि के रूप में बुलाये गए थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं शंखनाद से किया गया । श्री देवालय संघ के संस्कृति नायक ”पंडित श्याम सुंदर दास” ने अपने मुखारविंद से सुंदर भजनों की अमृत वर्षा करते हुए लोगों को मुग्ध कर दिया ,”डॉ.धर्मेन्द्र मिश्रा” कार्यक्रम का संयोजन करते हुए आए सभी अतिथियों का स्वागत किया ।श्री देवालय संघ के राष्ट्रीय प्रचारक ”दीपक जैन” ने श्री देवालय संघ के कार्यों से अवगत कराया ।
श्री देवालय संघ के संस्कृति नायक ”श्री प्रदीप कौशिक” कार्यक्रम के शुरुआत में देवालय संघ की नीतियों पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में आए लोगों से संस्कृति रक्षक बनने का आगाज किया। श्री देवालय संघ के संस्कृति नायक ”अशोक पांडे ” ने लोगों से आव्हान किया की श्री देवालय संघ के संस्कृति रक्षक बनकर संस्कार और संस्कृति की रक्षा करें। उसके बाद श्री देवालय संघ के राष्ट्रीय प्रभारी ”रजनीकान्त तिवारी ” ने संघ के नियमों पर प्रकाश डाला ।
श्री देवालय संघ के संस्कृति नायक”नन्दकुमार झा ” ने लोगों को संस्कार और संस्कृति की शैली के बारे में बताया। इसी कड़ी में श्री देवालय संघ से जुड़े बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति दी गई। क्षेत्र के बुजुर्गों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।
श्री देवालय संघ के ”राष्ट्रीय प्रभारी” रजनीकान्त तिवारी, पंडित श्याम सुंदर दास, संस्कृति नायक श्री प्रदीप कौशिक,संस्कृति नायक डॉ.धर्मेन्द्र मिश्रा ,होमयोपैथिक एक्सपर्ट डॉ. मुकेश बाबू गुप्ता, संस्कृति नायक प्रदीप मिश्रा,दीपक जैन, बाल किशन गुस्ताख़हिंदुस्तानी, विपिन कासना,शैलजा सक्सेना,अशोक पांडे मंथन कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।