You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

RSS की 3 दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए नया प्लान बनेगा, 320 प्रतिनिधि होंगे शामिल

Share This Post

केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वैचारिक मातृशक्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का तीन दिवसीय प्रमुख सम्मेलन शनिवार को केरल के पलक्कड़ में शुरू हुआ। आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील अंबेकर ने बताया कि 2024 अखिल भारतीय समन्वय बैठक आरएसएस से जुड़े कई संगठनों की बैठक है, न कि संघ की कार्यकारी बैठक। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं।

आरएसएस पिछले 99 वर्षों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय है। इसकी शुरुआत शाखाओं से हुई, और इन शाखाओं के नेटवर्क से जुड़े स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। संघ की प्रेरणा से कई संगठन बने हैं, और वर्तमान में 32 संगठन देशभर में कार्य कर रहे हैं। इस समन्वय बैठक में इन सभी 32 संगठनों को आमंत्रित किया गया है, और कुल 320 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

अगले साल विजयादशमी से 2026 विजयादशमी तक संघ का शताब्दी वर्ष होगा। इस दौरान ‘सामाजिक समरसता’, ‘कुटुंब प्रबोधन’, ‘पर्यावरण संरक्षण’, ‘स्वदेशी’ और ‘नागरिक कर्तव्य’ पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। आरएसएस सितंबर 2025 में अपनी 100वीं वर्षगांठ से पहले इन पांच पहल की शुरुआत करेगा।

बैठक में बांग्लादेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की जाएगी, जहां 5 अगस्त को शेख हसीना को प्रधान मंत्री पद से हटा दिया गया था और उसके बाद हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक आरएसएस और बीजेपी के बीच की खबरों के बीच हो रही है। हाल के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जो 2014 में 282 और 2019 में 303 से कम हैं। हालांकि, भाजपा ने एनडीए के सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाई है, उत्तर प्रदेश में पार्टी की सीटें भी कम हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *