यूपी और एमपी के बाद अब दिल्ली में भी चला बुलडोजर, जहांगीर पूरी इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात
Share This Post
नई दिल्ली – दिल्ली नगर निगम द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई होने के चलते बुधवार सुबह से ही जहांगीरपुरी इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं। पिछली पत्थरबाजी व विरोध की घटनाओं को देखते हुए आज छत से लेकर सड़क तक भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है l
20 और 21 अप्रैल को होने वाली एमसीडी की अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के लिए 400 पुलिसवालों की मांग की गई है। एमसीडी ये मांग इसलिए की गई है ताकि जब तक एमसीडी का काम चले तब तक इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे। जिस तरह से एक आरोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची टीम पर पत्थरबाजी की गई थी वैसी कोई घटना दोबारा न हो।