You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Air India employees took a big decision, suddenly took sick leave, had to cancel 78 flights

Air India के कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला, अचानक ली Sick Leave, रद्द करनी पड़ी 78 फ्लाइट

Share This Post

अगर आप भी एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। एयर इंडिया की फ्लाइट अपडेट नहीं होंगी क्योंकि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस की 78 फ्लाइट्स कैंसिल की गई है फ्लाइट्स कैंसिल करने के पीछे बड़ा कारण बताया गया है।

एयर इंडिया की 78 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कैंसिल की गई है क्योंकि एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं। कर्मचारियों के एक साथ सिक लीव पर जाने के कारण मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक कुल 78 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। यह भी जानकारी मिली है कि सभी सीनियर कर्मचारियों ने छुट्टी लेने के बाद अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं। क्रू के ना होने के कारण कई फ्लाइट्स में देरी भी हुई है।

इस मामले की जांच में सिविल एविएशन अथॉरिटी भी जुटी हुई है। इस मामले पर एयरलाइन का बयान भी सामने आया है। इसके अनुसार केबिन क्रू के एक सेक्शन ने जानकारी दी है कि वो बीमार हो गए है। ये सिलसिला पिछली रात शुरू हुआ था, जिसके बाद बुधवार सुबह तक कुल 78 फ्लाइट को रद्द करना पड़ा है। वहीं इस कारण से कई फ्लाइट्स में देरी भी हुई है। कंपनी इस मामले पर क्रू के सदस्यों से बात भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *