अजान vs हनुमान चालीसा : ठाकरे ने जो कहा वो किया ! मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर पर बजाई हनुमान चालीसा !
Share This Post
4 मई से आंदोलन छेड़ने का किया था आह्वान
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में लाउडस्पीकर पर राजनीतिक माहौल गरमा रहा है लेकिन महाराष्ट्र में इस मामले को लेकर मनसे प्रमुख ज्यादा ही लाउड नजर आ रहे है। राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउड स्पीकरों पर अजान पर पाबंदी मांग की थी | वहीं इस मामले को लेकर 4 मई से आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया है।
राज ठाकरे का सरकार को दिया अल्टीमेटम खत्म
राज ठाकरे का सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के बाद से ही प्रशासन ने सभी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर लिए है। प्रशासन ने राज्य की ज्यादातर मस्जिदों के सामने पुलिस तैनात कर दी है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह मुंबई के चारकोप इलाके सहित कई जगहों पर अजान के समय लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाई।
अजान के समय हनुमान चालीसा बजने का वीडियो वायरल
अजान के वक्त मस्जिद के पास हनुमान चालीसा बजाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें मनसे प्रमुख ने एक ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है जिसमें उन्होंने 4 मई के बाद मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर पाबंदी को लेकर आंदोलन करने की बात भी कही है।