आंबेडकर जयंती के अवसर पर आंबेडकर स्टडी सर्किल के द्वारा राष्ट्र निर्माण में डॉ आंबेडकर की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इग्नू की निदेशक प्रो.कौशल पवार, प्रो.के.पी.सिंह,निदेशक गाँधी भवन,और गंगा सहाय मीणा,जे.एन.यु मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर गाँधी भवन के निदेशक प्रो.के पी सिंह ने किया.
उन्होंने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा क़ि आंबेडकर सबके हैं वो किसी जाति या धर्म विशेष के नहीं है . गंगा सहाय मीणा ने कहा कि आंबेडकर जी ने महिलाओ के विकास व सर्व समावेशी समाज के विकास की नीव रख दी थी जो आज फलीभूत हो रहा है और महिलाएं चौतरफा विकास कर रही हैं.
प्रो कौशल पवार ने कहा कि हम आंबेडकर जी की वजह से आज समाज जीवित है और सब के पास जीने का अधिकार है. उन्होंने खुद का उदहारण देते हुए कहा कि आज मैं जो भी हूँ बाबा साहब की वजह से हूँ . बाबा साहब मुझ जैसी हज़ारो -लाखों महिलाओं के विकास का संबल है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता एवं आंबेडकर के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया.
आंबेडकर स्टडी सर्किल के संयोजक प्रो रामचरण मीणा ने कार्यक्रम की सफलता पर सबको बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाये दी और कहा कि बाबा साहब ने बराबरी और समरसता का पाठ देश और दुनिया को पढ़ाया.आज भी दुनिया भर में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लोगों में शुमार हैं.
उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा जी के सहयोग के लिए उन्होंने अपना आभार जताया. स्टडी सर्किल की अध्यक्ष प्रगति शाह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए यश ,दिवाकर ,स्नेहा , अभिनन्दन ,आकृति पूरी टीम का धन्यवाद किया.कार्यक्रम का संचालन सुधांशु ने किया. कार्यक्रम में हेमंत कुमार सिंह, सौरभ सराफ , संदीप मांझी , आदि शिक्षक मौजूद रहे.