Anand Mahindra : ट्विटर पर शेयर किया अनोखे स्कूटर का वीडियो, लोगों ने जमकर लगाए ठहाके
Share This Post
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया का मजेदार विडिओ
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : देश के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है | महिंद्रा जी को अक्सर देश के लोगों के देसी जुगाड़ की तारीफ तो करते ही है साथ ही फोटो हो या वीडियो उनको भी सोशल मीडिया में शेयर करते है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसे स्कूटर का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसे देख लोग हैरान हो रहे है |
ऐसा देसी जुगाड़ सिर्फ भारत में ही देखने को मिलेगा
जिस स्कूटर के वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है उसकी खासियत को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। इस स्कूटर को उसके मालिक ने दुल्हन की तरह सजाया है। जिसमें गाना सुनने और वीडियो देखने की व्यवस्था भी है। यही नहीं इसमें डिजिटल घड़ी भी लगी हुई है। यह स्कूटर देखने में किसी चलते फिरते बैंड से कम नहीं है। जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे वाह क्या जुगाड़ है।
बता दें वीडियो में दिखाई दे रहा स्कूटर बजाज कंपनी का है। यह स्कूटर जबलपुर में है।
स्कूटर का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि जिंदगी उतनी ही मजेदार बन सकती है जितनी आप चाहते है। ये केवल भारत में ही देखने को मिलेगा।