You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Apple's new software iOS 18 will be launched soon, many announcements will be made with AI features.

जल्द लॉन्च होगा Apple का नया सॉफ्टवेयर iOS 18, AI फीचर्स के साथ होंगे कई ऐलान

Share This Post

एप्पल जल्द अपना सॉफ्टवेयर iOS 18 लॉन्च करने वाला है। दरअसल, WWDC (Worldwide Developers Conference) में इसे लॉन्च किया जा सकता है। जो कि इस साल जून महीने में आयोजित किया जाएगा। एप्पल के इस सॉफ्टवेयर को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि कंपनी इसमें एआई फीचर्स देने वाली है। इसके साथ ही iOS 18 को लेकर कहा जा रहा है कि ये अब तक का सबसे शानदार सॉफ्टवेयर अपडेट होने वाला है।

एप्पल के इस सॉफ्टवेयर अपडेट की लॉन्चिंग से पहले ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमीत ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में कहा कि आईओएस 18 यूजर्स को पहले से काफी बेहतर पर्सनलाइज्ड होमस्क्रीन ऑफर की जाएगी। इससे पहले गुरमीत ने बताया था कि इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े iOS अपडेट में से एक के रूप में देखा जा सकता है।

एप्पल iOS 18 में आई चॉप्स के लिए गूगल या ओपन एमआई के सात पार्टनरशिप के साथ पार्टनरशिप की कोशिश में लगा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि, एआई फीचर्स के जरिए एप्पल यूजर्स की डेली लाइफ को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद चाहता है।

एप्पल ने इस सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर अभी कई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि WWDC 2024 में कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल के इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट में ऐप साइट लोडिंग फीचर मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे।

इसके साथ ही iOS 18 ऐप सब्सक्रिप्शन के लिए third-party payment gateway को भी इनेबल कर सकता है जो सब्सक्रिप्शन फीस को 30 फीसदी तक कम कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *