You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Archery World Cup Second Phase: Compound women's team in the final

Archery World Cup Second Phase : कंपाउंड महिला टीम फाइनल में

Share This Post

दुनिया की नंबर एक भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम विश्व कप में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढाते हुए फाइनल में पहुंच गई। वहीं दुनिया की नंबर एक पुरुष कंपाउंड टीम अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी और विश्व कप दूसरे चरण में कांस्य पदक से चूक गई।

महिला टीम की तिकड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी ने शंघाई में पिछले महीने पहले चरण में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने दुनिया की चौथे नंबर की टीम अमेरिका को सेमीफाइनल में 233 . 229 से हराया। अब उनका सामना विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज तुर्की से होगा।

तुर्की ने दक्षिण कोरिया को 234 . 233 से हराया। भारतीय पुरुष तिकड़ी प्रिया, प्रथमेश फुगे और अभिषेक वर्मा शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया से 133 . 133 (10 -10 *) से हार गए। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था लेकिन आस्ट्रेलिया ने सेंटर के करीब दो तीर अधिक लगाकर बाजी मारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *