नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : पीएम मोदी के अमेरिका के राजकीय दौरे के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्ते में पहले से और मजबूती आई है। यही वजह है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस को न सिर्फ वहां राष्ट्रीय दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया बल्कि अमेरिका में भारतीयों की आवाज बने अमेरिकी सांसद इस बार 15 अगस्त समारोह के लिए भारत आ रहे हैं।
जी हां, अमेरिकी सांसद इस माह भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली आयेंगे। अमेरिकी सांसदों का यह प्रतिनिधिमंडल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए लाल किले पर मौजूद रहेगा।
भारतीय-अमेरिकी सांसद आएंगे भारत
अमेरिकी सदन में किसी देश विदेश के सबसे बड़े द्विदलीय गठबंधन ‘कांग्रेशनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमेरिकन्स’ की पहल पर अमेरिकी सांसद भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद माइकल वाल्ट्ज कर रहे हैं।
भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के सांसद लाल किले का दौरा करेंगे, जहां प्रधानमंत्री भारत के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा यह लोग हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में व्यापार, तकनीकी, सरकार और बॉलीवुड से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे। साथ ही महात्मा गांधी को समर्पित ऐतिहासिक स्मारक राजघाट का दौरा करेंगे।