आज होगी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित
Share This Post
न्यूज डेस्क : आज भारतवासियों को अहम भेट देने जा रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | पीएम मोदी खुद आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत करेंगे | प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार सुबह 11 बजे से होगा | इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन भी देंगे |
जाने कब हुई थी घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पायलट परियोजना की घोषणा की थी | वर्तमान में इस योजना को 6 केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभिक चरण में लागू किया जा रहा है |नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ के साथ ही की जा रही है |
सरकार बनाएगी आपका यूनिक हेल्थ कार्ड
डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड बनाएगी | यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा जो देखने में आधार कार्ड की तरह होगा | इस कार्ड पर आपको एक नंबर मिलेगा | इसी नंबर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान होगी | इसी नंबर के जरिये डॉक्टर उस व्यक्ति की पूरी रिकॉर्ड जानेंगे |