नई दिल्ली : देश विख्यात कथा वाचक बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली में हनुमाथ कथा सुनाने आ रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा वाचन कार्यक्रम का आयोजन आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में किया जाएगा।
यह कथा 6 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। कथा से पहले 5 जुलाई को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
यहां रहेगा ट्रैफिक बैन
कथा पंडाल में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि इस कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक को काबू करने सुचारू रूप से चला के लिए कथा की अवधि के दौरान वाहनें को सड़क संख्या 57-ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच-24 तक, सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले पर रोड नंबर 56 के कट और सीबीएसई भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट पर ट्रैफिक की आवाजाही बैन रहेगी।