नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)- हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में आज बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली में लगभग 23 स्थानों पर प्रदर्शन हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बजरंगदल का यह प्रदर्शन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगा।
दिल्ली में प्रदर्शन के 23 स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का 23 जगहों पर प्रदर्शन जारी हैं। इस दौरान कहीं हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही है, तो कहीं अन्य धार्मिक पाठ कर रहे हैं। प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। हरियाणा के विभिन्न शहरों व गांवों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा में कई जगहों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
नूंह हिंसा में मारे गए लोगों को 1 करोड़ और घायलों 20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग
मंगलवार को दिल्ली में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने हिंसा में मारे गए लोगों के लिए 1 करोड़ रुपये और घायलों के लिए 20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए कहा है कि जिनके वाहन और बसें नष्ट हो गई हैं उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए।