50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली न्यूज डेस्क (नेशनल थॉट्स) : प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने शहर में BS4 डीजल और BS3 पेट्रोल गाड़ियों पर रोक लगाई थी। जो आज से दोबारा चल सकेंगी ।
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को सुबह से BS-4 डीजल और BS3 पेट्रोल गाड़ियां चल सकेंगीं। प्रदूषण के कारण लगाया गया प्रतिबंध रविवार की रात में खत्म हो गया है। प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर CAQM के निर्देश पर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में BS-4 डीजल और BS3 पेट्रोल गाड़ियों पर रोक लगाई थी।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा :
बीते कुछ दिनों से AQI लेवल स्थिर है। बैन को लेकर नया आदेश जारी नहीं हुआ है। ऐसे में कल से यह प्रभावी नहीं रहेगा। हम सिचुएशन को मॉनिटर कर रहे हैं, अगर आने वाले दिनों में AQI में बढ़ोतरी होती है, तो हम सिचुएशन को रिव्यू करेंगे।