You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Bank Holiday: त्योहार के कारण अक्टूबर में अगले 11 में से 9 दिन बैंक रहेंगे बंद,जानिए किस दिन और कहां रहेगी छुट्टी

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) – अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए। दरअसल अक्टूबर महीने के खत्म होने में अब महज 11 दिनों (21-31 अक्टूबर) का समय बचा है लेकिन इन 11 दिन में लाइन से एक के बाद एक त्योहार या अवकाश होने की वजह से आपको बैंक का काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

 

किस दिन बैंक रहेंगे बंद?
आरबीआई के बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) कैलेंडर के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में दुर्गा पूजा के चलते अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं दुर्गा पूजा के बाद आने वाले दशहरा को लेकर भी विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने के अंत में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। चलिए जानते हैं की आखिर किस दिन और कहां बैंक बंद रहेंगे।

कब और कहां बैंक रहेंगे बंद?
21 अक्टूबर दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता
23 अक्टूबर दशहरा/शस्त्र पूजा/दुर्गा पूजा/ विजयादशमी अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनंतपुरम
24 अक्टूबर दशहरा/दशहरा (विजयादशम)/दुर्गा पूजा हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर, पूरे भारत बैंक बंद रहेंगे
25 अक्टूबर दुर्गा पूजा गंगटोक
26 अक्टूबर दुर्गा पूजा गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर
27 अक्टूबर दुर्गा पूजा गंगटोक
28 अक्टूबर चौथा शनिवार देशभर में बैंक हॉलीडे
28 अक्टूबर लक्ष्मी पूजा कोलकाता
29 अक्टूबर रविवार देश भर में बैंक हॉलीडे
31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन अहमदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *